शहर में एक कोरोना मरीज के संपर्क में 14 तो ग्रामीण इलाके में 16 लोग आए
भोपाल। प्रदेशभर में की जा रही कांटेक्ट ट्रेसिंग (संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की पहचान) में यह तथ्य उभरकर सामने आया है कि शहरी क्षेत्र में एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में औसतन 14 लोग तो ग्रामीण क्षेत्र में 16 लोग आए हैं। यह माना जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में जागरूकता अपेक्षाकृत कम है, जिससे वे कोरोना गाइडलाइन जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन इत्यादि के प्रति ज्यादा सजग नहीं रहते। इस साल पूरे प्रदेश में 24 मई से स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की गई कांटेक्ट ट्रेसिंग में यह जानकारी सामने आई है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संक्रमित के संपर्क में आए लोगों में करीब एक फीसद पॉजिटिव आए हैं। ग्रामीण इलाके में 0.85 फीसद और शहरी क्षेत्र में 0.87 फीसद लोग पॉजिटिव मिले हैं। यह आंकड़े 24 मई से 29 जून तक के हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इस अवधि में शहरी क्षेत्र में 16,087 मरीज मिले हैं। इनके पहले संपर्क में 2,19,319 यानी एक मरीज के संपर्क में 14 लोग आए हैं। इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में 24 मई से 29 जून तक 6517 मरीज मिले हैं। इनके संपर्क में 98,005 लोग आए हैं। यानी एक संक्रमित के संपर्क में औसतन 16 लोग आए हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल-मई में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिलाकर एक संक्रमित के संपर्क में औसतन 10 लोग आ रहे थे। इस साल भी कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के दौरान लॉकडाउन रहा, इसके बाद भी संक्रमितों के संपर्क में ज्यादा लोग आए।