आज से शुरू होगी सीकर-लाेहारू और सीकर-रेवाड़ी नियमित ट्रेन:कल से चलेगी सराय राेहिल्ला-सीकर संपर्क क्रांति, स्पेशल हाेने के कारण देना हाेगा एक्सप्रेस किराया

झुंझुनूं एवं सीकर जिले के यात्रियाें के लिए राहत भरी खबर है। काेराेना काल में बंद हुई सीकर- झुंझुनूं लाेहारू व रेवाड़ी रुट की दाे ट्रेनाें का संचालन मंगलवार से शुरू हाेगा। जबकि सीकर- सराय राेहिल्ला संपर्क क्रांति ट्रेन बुधवार से चलेगी। दरअसल, काेराेना की वजह से 27 मई से सीकर-रेवाड़ी व 28 मई से सीकर लाेहारू ट्रेन काे बंद कर दिया गया था।
अब रेलवे प्रशासन ने ट्रेनाें का संचालन शुरू किया है। इसके तहत मंगलवार से सीकर- लाेहारू व सीकर- रेवाड़ी ट्रेन का संचालन किया जाएगा। अभी तक इस रूट पर सप्ताह में चार दिन काेटा- हिसार तथा सप्ताह में तीन दिन जयपुर सराय राेहिल्ला सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है। अब सीकर-रेवाड़ी तथा सीकर-लाेहारू ट्रेन काे भी शुरू किया जा रहा है।
अब कम से कम 30 रुपए किराया देना हाेगा : काेराेना से पहले सीकर- रेवाड़ी ट्रेन पैसेंजर थी। इसमें न्यूनतम किराया दस रुपए था। काेराेना काल के बाद इन ट्रेनाें काे स्पेशल नाम देकर चलाया गया है। अब न्यूनतम 30 रुपए किराया देना हाेगा। यानी झुंझुनूं से रतनशहर के भी 30 रुपए ताे चिड़ावा व सूरजगढ़ का किराया भी 30 रुपए ही रहेगा। इसी तरह झुंझुनूं से नूआं का किराया भी तीस रुपए ताे नवलगढ़ के सफर पर भी इतने ही रुपए चुकाने हाेंगे।
सीकर-लाेहारू ट्रेन
सुबह 7.40 बजे सीकर से रवाना हाेकर 8.58 बजे झुंझुनूं आएगी। यह ट्रेन सुबह 10:30 बजे लाेहारू पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 5.20 बजे लाेहारू से चलकर शाम 6.33 बजे झुंझुनूं आएगी और रात 8.20 बजे सीकर पहुंचेगी।
सीकर-रेवाड़ी
रेवाड़ी से रात 11.40 बजे चलकर रात 2.35 बजे झुंझुनूं आएगी। सुबह 4.20 बजे सीकर पहुंचेगी। सीकर से यह ट्रेन रात 8.40 बजे रवाना हाेकर 9.46 बजे झुंझुनूं और डेढ़ बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
सराय राेहिल्ला- सीकर
सप्ताह में दाे दिन बुधवार व शुक्रवार काे चलेगी। सराय राेहिल्ला से यह सुबह 6.40 बजे चलकर 11.32 बजे झुंझुनूं तथा दाेपहर 12.55 बजे सीकर पहुंचेगी। वापसी में यह सीकर से दाेपहर 2.40 बजे चलकर 3.42 बजे झुंझुनूं आएगी।
सुबह सीकर के लिए एक भी नियमित ट्रेन नहीं
सीकर – लाेहारू व सीकर -रेवाड़ी ट्रेनाें के शुरू हाेने पर जिले के लाेगाें काे सुबह के समय लाेहारू जाने का साधन मिल जाएगा। सीकर- लाेहारू नियमित ट्रेन है, जबकि काेटा हिसार सप्ताह में चार दिन साेमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार काेटा से चलकर लाेहारू हाेकर हिसार तक जाएगी, लेकिन सीकर-जयपुर के लिए सुबह के समय नियमित ट्रेन नहीं है। सीकर के लिए तड़के रात 2.35 पर ट्रेन है। लाेहारू-जयपुर के बीच डेमू ट्रेन की मांग कर रहे हैं।