तेज उमस:शहरवासियाें काे बारिश का इंतजार, उमस ने बढ़ाई गर्मी

पिछले एक सप्ताह से काले घने बादल छाए हुए है, लेकिन बारिश नहीं हाेने से लाेगाें काे उमस से परेशान हाेना पड़ा है। पिछले 12 दिनों से बारिश नहीं हो रही है। सोमवार शाम को शहर में काले घने बादल छाए भी थे। लेकिन शहर के आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। दोपहर दो बजे हल्की बारिश होकर बंद हो गई। इसके बाद उमस और बढ़ गई।
जबकि शाम को पौने तीन से करीब एक घंटा तेज बारिश हुई। बारिश बागोटा, सांगठ कला, भुड़ान व सापोल में तेज हुई। बारिश के बाद मौसम में ठंडक हो गई। इन गांवों में सुबह से तेज उमस से लाेगाें का बुरा हाल था। शाम को बारिश के बाद राहत मिली। वहीं शहर में शाम को तेज उमस हो गई। शहरवासी इरिगेशन, जेके गार्डन व नौ चौकी पाल घूमने के लिए गए।