माैसम अपडेट:11 दिन बाद आधे सीकर शहर में मामूली बारिश

बादलाें की आवाजाही के साथ साेमवार काे भी जिला मुख्यालय सहित सीकर में कई स्थानाें पर बारिश हुई। सीकर मुख्यालय पर 11 दिन बाद आधे शहर में बारिश हुई। इससे पहले 24 जून काे शहर में बारिश हुई थी। साेमवार को शहर में बजरंग कांटा से पुलिया, राधाकिशनपुरा, स्टेशन राेड, फतेहपुर राेड, पिपराली राेड इलाके में करीब 10 मिनट तक रिमझिम बारिश हुई। खंडेला व रानाेली इलाके में भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। रामगढ़ शेखावाटी में बादलाें के साथ तेज हवा चली।
2डिग्री बढ़कर 39 डिग्री हुआ तापमान
दाेपहर तक उमस रहने से तापमान में दाे डिग्री से ज्यादा की बढ़ाेतरी रही। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार साेमवार काे अधिकतम तापमान 39.0 व न्यूनतम 23.0 डिग्री दर्ज हुआ। रविवार काे अधिकतम 36.5 व न्यूनतम 24.0 डिग्री था।
10 जून से होगी तेज बारिश
जयपुर माैसम विभाग के अनुसार शेखावाटी सहित प्रदेशभर में अगले चार दिन तक प्री-मानसून की संभावना है। 10 जुलाई के बाद तेज बारिश की संभावना है।