डबरा में निर्मित 100 बिस्तरीय अस्पताल का कार्य तेजी से किया जाए
ग्वालियर | जिले के डबरा मुख्यालय पर नवनिर्मित 100 बिस्तरीय अस्पताल के निर्माण का कार्य तेजी से करने के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दिए हैं। कोविड-19 के संक्रमण की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए जिला मुख्यालय के साथ-साथ ब्लॉक मुख्यालयों पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को डबरा पहुँचकर निर्माणाधीन 100 बिस्तरीय अस्पताल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेन्सी के लोगों को निर्देशित किया है कि अस्तपाल के निर्माण का कार्य तीव्र गति से किया जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम डबरा श्री प्रदीप कुमार शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एसडीएम डबरा को निर्देशित किया है कि 100 बिस्तरीय अस्पताल के निर्माण का कार्य तीव्र गति से हो, इसकी निरंतर मॉनीटरिंग भी की जाए। निर्माण का कार्य बीच में रूकना नहीं चाहिए। अस्पताल के निर्माण के साथ-साथ ऑक्सीजन लाईन बिछाने का कार्य भी समय – सीमा में किया जाए। डबरा में निर्मित किए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य की भी निरंतर समीक्षा कर कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल निरीक्षण के उपरांत एसडीएम एवं राजस्व अमले से भी चर्चा की। उन्होंने कहा है कि सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण भी तेजी से हो, यह सुनिश्चित किया जाए। एसडीएम स्वयं के न्यायालय के साथ-साथ अधीनस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण के लिए किए जा रहे सेम्पलिंग कार्य की भी समीक्षा की। इसके साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार भी लोग अपनाएँ, इस बात का भी ध्यान रखा जाए। जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के माध्यम से कोविड अनुरूप आम जन व्यवहार करें, इसके लिये जन जागृति का कार्य भी किया जाए।