Tue. Apr 29th, 2025

यूडीएच ने नए बूथ खोलने की मंजूरी दी:उदयपुर में 300 डेयरी बूथ खुलेंगे, किराया एक हजार रुपए प्रतिमाह, दाे बूथ की दूरी 100 मीटर

नगरीय विकास एवं आवास विभाग (यूडीएच) ने प्रदेश में 7500 डेयरी बूथ खाेलने की मंजूरी दे दी है। उदयपुर में 300 और राजसमंद में 100 डेयरी बूथ खाेले जाएंगे। इसमें 146 उदयपुर शहर में खुलेंगे। उदयपुर दुग्ध उत्पादक संघ ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। संघ ने सर्वे कर अपनी रिपोर्ट नगर निगम औैर यूआईटी काे सौंप दी है। अब यूआईटी औैर निगम की कमेटियां लाइसेंस जारी करेंगी। शहर में विकसित की गई नई काॅलाेनियाें में भी डेयरी बूथ खाेले जाएंगे। दाे डेयरी बूथ के बीच 100 मीटर की दूरी हाेनी चाहिए और निगम क्षेत्र में प्रति बूथ 1000 रुपए प्रतिमाह किराया देना हाेगा।

संघ ने सर्वे रिपोर्ट निगम-यूआईटी को सौंपी, कमेटी जारी करेगी लाइसेंस

आवेदन करने डेयरी संघ जाना होगा

निगम के रेवेन्यू ऑॅफिसर संदीप दाधीच ने बताया कि डेयरी बूथ किसी भी क्षेत्र में लगाया जा सकता है। बूथ के लिए सड़क किनारे खाली जगह हाेनी चाहिए। दुग्ध उत्पादक संघ के प्रबंधक उमेश गर्ग ने बताया कि बूथ लगाने के लिए डेयरी संघ में अाकर आवेदन कर सकते हैं। जल्द डेयरी बूथ अलॉट कराने की काेशिश की जाएगी।

नई काॅलाेनियाें में भी बूथ लगेंगे

काया, बलीचा, नवरत्न, शाेभागपुरा, दक्षिणी विस्तार याेजना अादि अवासीय काॅलाेनी के साथ लकड़वास औैर रीकाे इंडस्ट्रियल एरिया में भी नए बूथ खाेले जाएंगे।

300 नए बूथ लगने से ये फायदे

  • एक बूथ से 100 लीटर दूध की बिक्री। 4 हजार से 5 हजार रु. तक की आय हाेती है।
  • नए बूथ लगने से बेरोजगार काे राेजगार मिलेगा।

उदयपुर में पहले 70 व राजसमंद में 13 डेयरी बूथ थे। इससे पूर्व 2 साल पहले राज्य सरकार ने उदयपुर औैर राजसमंद जिले में 83 बूथ खाेलने की याेजना बनाई थी, जिसमें 20 बूथ ही खुले थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *