लो बजट सैमसंग गैलेक्सी F22 लॉन्च:फोन में 48MP क्वाड कैमरा और 6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, फास्ट चार्जिंग के लिए 15 वॉट का चार्जर भी मिलेगा
सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी F सीरीज का नया स्मार्टफोन F22 लॉन्च कर दिया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ 48-मेगापिक्सल का क्वाड-रियर कैमरा मिलेगा। इतनी ही नहीं, फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी भी दी है। इस लो बजट स्मार्टफोन ऑनलाइन स्टोर्स फ्लिपकार्ट के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी F22 की कीमत और उपलब्धता
इस फोन के 4GB रैम + 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है। वहीं, 6GB रैम + 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपए है। फोन को डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन की पहली सेल 13 जुलाई को 12pm पर शुरू होगी। अभी कंपनी फोन की कीमत पर 1000 रुपए का ऑफ भी दे रही है।
सैमसंग गैलेक्सी F22 का स्पेसिफिकेशन
- स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड वन UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.4-इंच HD+ (700×1,600 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया है। जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। फोन में 1TB मेमोरी कार्ड को भी सपोर्ट करता है।
- कैमरा सेक्शन की बात की जाए, तो फोन में क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का वॉटरड्रॉप नॉच कैमरा दिया है।
- फोन में 6,000mAh की बैटरी दी है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी फोन के साथ 15 वॉट का चार्जर भी दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ v5, NFC, वाई-फाई जैसे ऑप्शन मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। ये फेस अनलॉक और सैमसंग पे मिनी को भी सपोर्ट करता है। फोन का वजन 203 ग्राम और डायमेंशन 159.9×74.0x9.3mm है।