Thu. May 1st, 2025

दिनभर गर्मी उमस ने सताया:8 दिन बाद देर शाम बदला मौसम शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी

दिनभर रही तेज धूप और उमस के बाद बुधवार शाम लोगों को कुछ राहत मिली। शाम 7 बजे के बाद रात 8.30 बजे तक शहर के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हुई। गरज-चमक के साथ बारिश की बूंदें बैरागढ़, एयरपोर्ट रोड, अवधपुरी, कोलार, होशंगाबाद रोड, चार इमली, चूना भट्टी सहित नए और पुराने शहर के कई इलाकों में पड़ीं। इस दौरान 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रहा जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री (सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा) रहा।

आज भी ऐसा ही…

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जीडी मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को भी दिन के तापमान में तेजी का अनुमान है। वहीं, भोपाल सहित आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *