बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुआ मानसून पहुंचा, अभी तीन दिन होगी हल्की बारिश, फिर झमाझम, उमस बरकरार

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ मानसून अब मध्यप्रदेश में भी दस्तक दे चुका है। गुरुवार सुबह जबलपुर, होशंगाबाद, भिंड, गुना, सागर, छिंदवाड़ा में हल्की बारिश ने राहत दी। भोपाल में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 10 जुलाई तक हल्की बारिश होगी। वहीं इंदौर और ग्वालियर में उमस और तेज धूप से लोग परेशान हैं।
जबलपुर में 1 जुलाई को हुई बारिश के बाद से मौसम रूठा हुआ था। उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। गुरुवार को हल्की राहत मिली। हालांकि उमस बरकरार है। पिछले 6 दिनों से पारा 34 से 37 तक पहुंच गया था। जबकि पिछले वर्ष इस दौरान अच्छी बारिश होने से तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के लगभग था। पिछले 24 घंटे में जबलपुर सहित आसपास के जिलों में बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश बालाघाट के किरनापुर में 77 मिमी हुई है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ मानसून छग के रास्ते बालाघाट से जबलपुर होकर प्रदेश में आगे बढ़ेगा।

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश–
जबलपुर 14.4 मिमी, मंडला 2.7, छिंदवाड़ा 1.2, सागर 8.8, मलाजखंड14.2, सिवनी 1.4, नरसिंहपुर 1.0, दमोह 18, कटनी 4.8, सीधी 1.6, अनूपपुर अमरकंटक 6.4, पन्ना सिटी 5.1, शहडोल 2 मिमी बारिश हुई ।
यूपी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र बनने से उम्मीद
मौसम विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सहायक देवेंद्र कुमार तिवारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना हुआ है। इसके प्रभाव से नमी भरी हवा आ रही है। उत्तर प्रदेश के ऊपर भी एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते मानसूनी गतिविधयां बढ़ने की उम्मीद है। गुरुवार सुबह बारिश और आसमान में छाए राहतों के बादल ने इसके संकेत भी दे दिए हैं। जबलपुर में 1 जून से अब तक 183 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। सबसे कम बारिश पाटन व शहपुरा क्षेत्र में हुई है।