Sun. Nov 24th, 2024

विकास कार्य:31 करोड़ से बनेगी 39 नई सड़कें, रेलवे अंडरब्रिज पर खर्च होंगे 3 करोड़

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों से बाड़मेर में 28 करोड़ की लागत से 39 नई सड़कों की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है। विधायक जैन ने बताया कि क्षेत्र में गांवों में मिसिंग एवं अप्रोच सड़कें जिनके डामरीकरण की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। इन सड़कों की डीएफएमटी फंड से स्वीकृति जारी की गई है।

बालेरा सरहद से बालेरा तक 4 किमी. के लिए 1 करोड़, आटी सड़क से जूनी आटी 2.5 किमी के लिए 62 लाख, मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य छापरी से बोथिया 3 किमी के लिए 75 लाख, सातल भाखरी से सोनड़ी गांव तक 1 किमी के लिए 25 लाख, मेघवालों का टांका रीको एरिया से सिणधरी रोड तक 1 किमी के लिए 30 लाख, लालाणियों की ढाणी रोड से सिणधरी रोड तक 4.1 किमी के लिए 1 करोड़, महाबार रोड से भंवरिया राजपुरोहितों की ढाणी 1 किमी के लिए 25 लाख,

सुरा चारणान से भीलों की बस्ती केरावा 4.5 किमी सड़क के लिए 1 करोड़, बलाऊ से रामदेरिया राणीगांव सड़क 2.5 किमी के लिए 62 लाख, मंगला टर्मिनल सड़क से मानाणी कुमावतों की ढाणी 2 किमी के लिए 50 लाख, बलाऊ रामदेरिया सड़क से नागनेशिया माता मंदिर तक 3 किमी के लिए 75 लाख, डूडियों की ढाणी सड़क से खेमा बाबा मंदिर तक 1 किमी के लिए 30 लाख, गरल से रामदेव मंदिर तक 3 किमी के लिए 75 लाख, बाड़मेर हरचंद की प्याऊ से पातानियों की ढाणी 2 किमी के लिए 50 लाख,

विशाला से छापरी सड़क के डामरीकरण के कार्य के लिए 60 लाख, विशाला आगौर फांटा से सातल भाखरी तक सड़क के डामरीकरण का कार्य 4 किमी के लिए 50 लाख, कवास गांव में डामरीकरण का कार्य 3 किमी के लिए 40 लाख, बाड़मेर शहर से कचरा संग्रहण केन्द्र तक सड़क के डामरीकरण का कार्य के लिए 1 करोड़, चवा मुख्यालय से भीलों की ढाणी तक 2.5 किमी के लिए 62 लाख, बोला सड़क से सबरी नगर 4 किमी के लिए 1 करोड़, सर्किट हाउस से जसदेर नाडी तक सड़क के डामरीकरण का कार्य 2 किमी के लिए 60 लाख, मातासर से दक्षिण मातासर सड़क के डामरीकरण का कार्य के लिए 30 लाख, हापों की ढाणी से चूली बंधड़ा गाला तक 4 किमी के लिए 1 करोड़, गेहूं से हापों की ढाणी सड़क तक 3.8 किमी के लिए 87 लाख, बालेरा सड़क से मकवानों की ढाणी रड़वा 1.7 किमी के लिए 37 लाख, मारुड़ी से भीलों की बस्ती का डामरीकरण का कार्य 3 किमी केक लिए 72.51 लाख,

प्रजापतों की ढाणी से छापरी 1.8 किमी के लिए 50 लाख, गुडीसर से लुणु 3 किमी के लिए 62 लाख, रामसर रोड से आटी जूना पतरासर सड़क के डामरीकरण का कार्य 8 किमी के लिए 1 करोड़, जसाई रेलवे स्टेशन से अषाढा की बेरी 4.3 किमी के लिए 1 करोड़, सर्किट हाउस से टाउन हॉल तक सड़क डामरीकरण का कार्य लागत 1 करोड़ 76 लाख, महाबार से करनपुरा 6 किमी के लिए 1 करोड़ 25 लाख, सादुलानियों का तला सड़क से सिद्धानियों की ढाणी 2 किमी के लिए 50 लाख,

ब्राह्मणों का तला से ब्राह्मणों की ढाणी तक 1 किमी के लिए 30 लाख, महाबार रोड से एनएच 68 तक 1 किमी के लिए 25 लाख, कुड़ला फांटा से धन्ने का तला सड़क का डामरीकरण का कार्य 6 किमी के लिए 78 लाख, सरली से सांजटा तक डामरीकरण का कार्य 5 किमी के लिए 65 लाख,नेहरू नगर रेलवे ओवरब्रिज के डामरीकरण के लिए 60 लाख, हरसाणी विशाला सड़क का डामरीकरण के लिए 3 करोड़ व शास्त्रीनगर रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज को 3 करोड़ की स्वीकृति जारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed