पीएम मोदी ने नए मंत्रियों का साथ शुरू किया काम

दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नई टीम के साथ गुरुवार को काम शुरू कर दिया। इससे पहले बुधवाल को नए मंत्रियों ने शपथ ली थी। यह महज कैबिनेट विस्तार नहीं रहा, बल्कि पूरी की पूरी टीम ही बदल दी गई। पुराने 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया, तो 43 नए ने शपथ ली। आज से नए मंत्रियों ने पदभार ग्रहण कर लिया। सबसे पहले अनुराग ठाकुर अपने नए दफ्तर पहुंचे और सूचना तथा प्रसारण मंत्री का पदभाग ग्रहण किया। (नीचे देखिए वीडियो) इसी तरह अश्विनी वैष्णव ने भी रेल मंत्री की कुर्सी संभाल ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय का चार्ज लेने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा मुख्यालय गए। वहीं पदभाग ग्रहण करने वालों मे ंकिरेन रिजीजू, भूपेंद्र यादव, जी कृष्ण रेड्डी, राजीव चंद्रशेखर, मनसुख मांडविया, भारती प्रवीण पवार भी शामिल रहे।
शाम को नई कैबिनेट की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। (नीचे देखिए पूरी मोदी कैबिनेट, किसे क्या मिला) केंद्रीय मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल के साथ मंत्रियों के विभागों में भी काफी परिवर्तन किए गए हैं। हालांकि ज्यादातर बड़े मंत्रियों के विभाग यथावत रहे हैं। राजनाथ सिंह (रक्षा) , अमित शाह (गृह), नितिन गडकरी (सड़क यातायात एवं राजमार्ग), एस.जयशकंर (विदेश), निर्मला सीतारमण (वित्त), अर्जुन मुंडा (जनजातीय मामले), स्मृति ईरानी (महिला एवं बाल कल्याण) जैसे कद्दावर मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो विभाग देख रहे हैं वे भी यथावत हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह को नवगठित कोआपरेशन मिनिस्ट्री (सहयोग मंत्रालय) की कमान भी सौंपी गई है।