Wed. Apr 30th, 2025

हाईटेक पहरा:भोपाल स्टेशन पर अब किसी भी कैमरे से आसानी से देखी जा सकेगी सुरक्षा-व्यवस्था

भोपाल रेलवे स्टेशन पर अब किसी भी कैमरे से इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए आसानी से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा सकेगा। ऐसी व्यवस्था 14 बड़े रेलवे स्टेशनों पर भी लागू होगी। इतना ही नहीं आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही जिन अफसरों के पास इन कैमरों का आईपी एड्रेस होगा, वे जब चाहेंगे, तब किसी भी कैमरे के माध्यम से रियल टाइम पोजिशन की लाइव स्थिति देख सकेंगे।

पश्चिम-मध्य रेल जोन के प्रवक्ता राहुल जयपुरियार का कहना है कि आईपी आधारित कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। देश के 813 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आईपी आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 47 स्टेशनों पर वर्तमान में इन्हें लगाने का काम चल रहा है।

रेलवे और रेलटेल द्वारा मार्च 2022 तक 756 और स्टेशनों पर यह लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह प्रोजेक्ट सभी ए1, ए, बी, सी, डी और ई श्रेणी के रेलवे स्टेशनों और प्रीमियम ट्रेनों में ऐसे कैमरे लगाने के लिए किया जा रहा है। ए1 श्रेणी में भोपाल स्टेशन आता है, जबकि हबीबगंज ए श्रेणी में शामिल है। रेल कोचों को कवर करने भी ऐसे कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस तरह करीब 5000 स्टेशनों में रेलटेल सीसीटीवी लगाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *