Mon. May 19th, 2025

10वीं व 12वीं के 46 हजार विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क लेकर तैयार होगा रिजल्ट

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा निरस्त होने से पहले जिन विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भरे गए थे, लेकिन शुल्क जमा नहीं हुआ था। अब उनसे परीक्षा शुल्क लेकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इस संदर्भ में आदेश मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी कर दिए हैं। 18 लाख विद्यार्थियों में से करीब 46 हजार ऐसे हैं, जिनके फार्म तकनीकी गड़बड़ी व परीक्षा निरस्त होने के कारण लंबित हैं। माशिमं ने कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020-21 की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा निरस्त कर दी थी। परीक्षा निरस्त होने के बाद कई विद्यार्थी ऐसे थे, जिनके परीक्षा फार्म जमा हो चुके थे, लेकिन परीक्षा शुल्क जमा नहीं होने के कारण फार्म निरस्त हो गए थे। ऐसे विद्यार्थियों ने इसी सत्र में परीक्षा में शामिल करने के लिए गुहार लगाई थी।
इसे देखते हुए माशिमं ने नया आदेश जारी किया है। इसमें कहा है कि ऐसे प्रकरण जिनमें परीक्षा फार्म भरे गए हैं, लेकिन शुल्क जमा नहीं किया गया है, इस तरह के आवेदन माशिमं को परीक्षा निरस्त करने की तिथि के पूर्व (हाईस्कूल के लिए 14 मई 2021 और हायर सेकंडरी के लिए दो जून 2021 के पूर्व) प्राप्त हो चुके हैं। ऐसे प्रकरणों में छात्रों की शुल्क जमा कराकर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। ऐसे प्रकरण (जिनमें केवल प्रवेश सूची में नाम दर्ज हैं, लेकिन परीक्षा फार्म नहीं भरा गया है एवं शुल्क भी जमा नहीं किया गया है या परीक्षा फार्म भरा गया है, लेकिन शुल्क जमा नहीं है) परीक्षा निरस्त करने संबंधी आदेश जारी करने की तिथि के बाद प्राप्त हुए हैं। ऐसे विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भरवाकर/शुल्क जमा करवाकर भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
ऑनलाइन सूची में दर्ज विद्यार्थी को शुल्क जमा करना होगा
आदेश में यह भी लिखा है कि किसी भी दशा में मंडल के पोर्टल पर दर्ज संस्था की ऑनलाइन प्रवेश सूची से हटकर किसी भी छात्र के नवीन परीक्षा फार्म नहीं भरवाए जाएंगे। ऐसे छात्र जिनका नाम ऑनलाइन सूची में दर्ज है, उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा फार्म भरना एवं सामान्य परीक्षा शुल्क 900 रुपए जमा करना अनिवार्य होगा।
ग्रेडिंग में विद्यार्थियों को मिलेंगे न्यूनतम अंक
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में अन्य बोर्ड से शामिल होने वाले छात्रों की अंकसूची बनाने में कुछ छात्रों ने समस्याएं बताई हैं। इसे देखते हुए माशिमं ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पांचवें विषय को लेकर वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश अपलोड कर दिए हैं। साथ ही मंडल का कहना है कि जिन छात्रों की अंकसूची में ग्रेड अंकित है, उन छात्रों को ग्रेडिंग की सीमा निर्धारित कर न्यूनतम अंक प्रदाय किए जाएंगे। मसलन, किसी छात्र की हिंदी में ए ग्रेड है और उसकी अंकों की सीमा 80 से 90 है तो उसे 80 अंक प्रदान किए जाएंगे। आठ जुलाई तक उपरोक्त प्रक्रिया के तहत छात्रों के अंकों को ऑनलाइन अपलोड करना जरूरी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed