आधा सूखा-आधा भीगा:15 मिनट बारिश… डेढ़ किमी अटल पथ पर आधे में बारिश, उमस से मिली थोड़ी राहत का

दिनभर की उमस के बाद गुरुवार शाम 4.30 बजे शहर के कुछ हिस्से 15 मिनट तक बारिश से भीगे। बारिश भी ऐसी हुई कि अाधी अटल पथ सड़क पर बारिश और आधी सूखी रही। ऐसा ही एमपी नगर के दोनों जोन में हुआ।
अब आगे क्या…मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि गुजरात में सिस्टम बनना शुरू हाे गया है। शुक्रवार शाम तक शहर में हल्की बारिश हो सकती है। 10 से 11 जुलाई तक तेज बारिश होने के आसार हैं। यह सिलसिला लगातार 4-5 दिन जारी रह सकता है।

ऐसा मौसम क्यों…मौसम वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि जब सिस्टम सही ढंग से नहीं बन पाता है तो कहीं बारिश तो कहीं सूखा जैसी स्थिति रहती है। इस बार बारिश का सिस्टम सही ढंग से नहीं बन पा रहा है, इसलिए ऐसे नजारे देखने मिल रहे हैं।
हवा की रफ्तार कम होने से उमस बढ़ गई थी…गुरुवार को 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इसी कारण उमस थी। बीते 24 घंटे में 1.6 मिमी बारिश ही हुई।