Fri. Nov 15th, 2024

पहली तिमाही में 28.5 फीसदी बढ़ा TCS का मुनाफा, 20,409 नए कर्मचारियों को दी नौकरी

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (Tata Consultancy Services) ने मार्च तिमाही में हायरिंग का रिकॉर्ड बना लिया है. नई हायरिंग से जून तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 5 लाख से ज्यादा हो गई है. 30 जून 2021 तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 5,09058 थी. सिर्फ जून तिमाही में कंपनी ने 20,409 लोगों की हायरिंग की थी.

कंपनी ने गुरुवार को अपने चालू वित्त वर्ष (2021-22) की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए. कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 28.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. जून में समाप्त हुई तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 9,008 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आमदनी 38,322 करोड़ रुपए थी. बता दें कि मार्च 2021 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9246 करोड़ रुपए था, जबकि आमदनी 43,705 करोड़ रुपये रही. कंपनी के बोर्ड ने 7 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. पहली तिमाही के नतीजे जारी होने से पहले गुरुवार 8 जुलाई को टीसीएस के शेयर 0.5 फीसदी नीचे 3257 रुपये पर बंद हुए थे.

मिलिंद लक्कड़ ने दी ये जानकारी 

कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने बताया, “अप्रैल और मई का महीना टीसीएस कर्मचारियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कई कर्मचारियों ने अपने परिवार के लोगों और करीबियों को खोया. इस दुख की घड़ी में कंपनी ऐसे कर्मचारियों के साथ खड़ी है.” उन्होंने आगे कहा, “कर्मचारियों की सेहत का ख्याल रखना कंपनी की प्रमुख जिम्मेदारी है और हम सब मिलकर इस ओर सार्थक कदम उठा रहे हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *