Sun. Nov 24th, 2024

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर बुरी तरह भड़के शोएब अख्तर, बोले- क्रिकेट देखना ही बंद कर दो

पाकिस्तान को इंग्लैंड की कामचलाऊ टीम के सामने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर बुरी तरह से भड़क गए हैं. शोएभ अख्तर ने तो यहां तक कह दिया है कि पाकिस्तान में अब लोगों को क्रिकेट देखना बंद कर देना चाहिए.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में बेहद खराब प्रदर्शन किया. पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में ही 141 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद इंग्लैंड ने महज 21.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

शोएब अख्तर ने कहा, ”पाकिस्तान की टीम में अब पहले जैसा टेलैंट और खिलाड़ी नहीं रहे. बाबर और फखर नहीं चलते तो टीम 150 रन भी नहीं बना पाती है. बेहतर है कि पाकिस्तान में अब लोगों को क्रिकेट देखना ही बंद कर देना चाहिए.”

अख्तर के निशाने पर आया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम की ऐसी हालत का ठिकरा पीसीबी की खराब पॉलिसी पर फोड़ा है. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ”पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की गलत नीति के कारण टीम का ऐसा हाल हो गया है. पाकिस्तानी टीम में अब कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जिसे लोग पैसे खर्च करके देखना चाहेंगे.”

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा भी टीम की हार से काफी ख़फा हैं. रमीज राजा ने कहा, ”पाकिस्तानी टीम अब दुनिया की किसी भी मामूली टीम को बड़ा बनाकर पेश कर सकती है. इंग्लैंड की बी टीम के आगे पाकिस्तान का ऐसा हाल हो गया है. पाकिस्तान बेहद ही घटिया क्रिकेट खेल रहे है. बल्लेबाजों को मालूम ही नहीं है कि किस तरह से शॉट लगाए जाते हैं.”

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से दो दिन पहले ही कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड ने अपनी पूरी टीम को बदल दिया था. स्टोक्स की अगुवाई में हालांकि इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed