Mon. Nov 25th, 2024

भारत के खिलाफ श्रीलंका की तैयारी:परेरा की जगह शनाका को मिलेगी टीम की कमान, लंकन बोर्ड ने कहा- रिकॉर्ड 90 करोड़ की कमाई होगी

भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंकन टीम मैनेजमेंट बड़े बदलाव कर सकती है। श्रीलंकन मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में मिली हार के बाद कप्तान बदला जा सकता है। कुसल परेरा की जगह दासुन शनाका को कप्तानी सौंपी जा सकती है। परेरा बतौर बल्लेबाज टीम में रहेंगे। अगले 2 दिनों में टीम की घोषणा की जा सकती है।

वहीं, श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बुधवार को बताया कि भारत के खिलाफ सीरीज से उन्हें करीब 90 करोड़ रुपए का फायदा होगा। SLC के प्रेसिडेंट शमी सिल्वा ने बताया कि पहले कम मैच होने थे। बाद में हमने BCCI से बात कर इसे 6 मैचों का टूर बनाया। इससे हमें करीब 45 करोड़ रुपए का फायदा होगा।

रकम से श्रीलंका में दूसरे खेलों को बढ़ावा मिलेगा
सिल्वा ने बताया कि सीरीज से मिलने वाली रकम से हम खेलों को बढ़ावा दे सकते हैं। साथ ही खेल मंत्री नमल राजपक्षे के स्पोर्ट्स को लेकर विजन को भी बढ़ावा दे सकते हैं। हमने कोरोना की वजह से कई सीरीज मिस किए, लेकिन किसी खिलाड़ी की सैलरी नहीं घटाई। हमें उम्मीद है कि आगामी सीरीज में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ हारी श्रीलंका टीम
बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। वहीं, इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 से और वनडे सीरीज में 2-0 से हार मिली थी। भारत के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होगी।

शनाका पहले भी श्रीलंका की कमान संभाल चुके
29 साल के शनाका पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं। उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने 2019 में पाकिस्तना की टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया था। इस साल वेस्टइंडीज दौरे पर भी उन्हें कैप्टेंसी सौंपी गई थी। पर वीजा में कुछ परेशानियों की वजह से वे टाइम पर ट्रैवल नहीं कर सके। इसके अलावा धनंजय डिसिल्वा को उप-कप्तानी सौंपी जा सकती है।

शनाका का इंटरनेशनल करियर
शनाका ने अब तक 6 टेस्ट, 28 वनडे और 43 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 14 की औसत से 140 रन, वनडे में 26.56 की औसत से 611 रन और टी-20 में 16.11 की औसत से 548 रन बनाए हैं। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 34 विकेट भी लिए हैं। टेस्ट में 13, वनडे में 10 और टी-20 में उनके नाम 11 विकेट हैं।

श्रीलंका के दासुन शनाका और धनंजय डिसिल्वा।
श्रीलंका के दासुन शनाका और धनंजय डिसिल्वा।

धनंजय डिसिल्वा को वाइस कैप्टेंसी सौंपी जा सकती है
SLC का मानना है कि कप्तान बनने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज परेरा की बल्लेबाजी पर भी असर पड़ा है। इस वजह से उन्हें इस कार्य से मुक्ति मिल सकती है। 3 खिलाड़ियों को डिसिप्लीन की वजह से पहले ही बाहर किया जा चुका है। इसमें कुसल मेंडिस, दानुष्का गुनाथिलाका और निरोशान डिकवेला शामिल हैं। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर गई टीम को ही भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चुना जा सकता है।

श्रीलंका की संभावित टीम : दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उप-कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पाथुम निसांका, ओसादा फर्नांडो, रमेश मेंडिस, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, चारिथ असांका, वानिंदु हसरंगा, इसुरु उदाना, कुसल परेरा, दुष्मंथ चमीरा, असीथ फर्नांडो, नुवान प्रदीप, लक्षण सनदाकन, अकीला धनंजय, प्रवीण जयविकरामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *