मसूरी: abp न्यूज की खबर का असर, कैम्पटी फॉल में कड़े हुए नियम, एक बार में सिर्फ 50 लोग ही जा सकेंगे
नई दिल्ली: कोरोना काल में जानलेवा लापरवाही पर एबीपी न्यूज की खबर का असर हुआ है. कल एबीपी न्यूज ने मसूरी के कैम्पटी फॉल में पर्यटकों की भारी भीड़ की तस्वीरें दिखाई थीं, इस खबर के बाद अब प्रशासन ने कैम्पटी फॉल में सख्ती बढ़ा दी है. अब सिर्फ एक बार पचास पर्यटकों की ही कैम्पटी फॉल में एंट्री होगी, यही नहीं पर्यटकों को आधे घंटे से ज्यादा यहां रुकने नहीं दिया जाएगा. कैम्पटी फॉल में एक चेक पोस्ट भी बनाया जाएगा जो भीड़ को नियंत्रित करेगा.
मसूरी और उससे सटे कैम्पटी फॉल पर इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक मॉनसून एन्जॉय करने लिए पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के आने से जहां लोकल व्यापारियों के चेहरे खिले हैं वहीं, फॉल में नहाने के दौरान पर्यटक सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. इससे एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं.
नियम तोड़ने वालों पर हो सकती है कार्रवाई
रिपोर्ट्स मानें तो कोरोना की तीसरी लहर डेल्टा वेरिएंट के रूप में आने की उम्मीद है. ऐसे में सरकार की तरफ से डेल्टा वेरिएंट से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है. लेकिन पर्यटक स्थलों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में लोगों को भारी नुकसान का सामना करना होगा. वहीं, प्रशासन ने अब इस ओर ध्यान देना शुरू किया है. नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.