यात्री कृपया ध्यान दें…:स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला, अहमदाबाद-कोलकाता 14 से और इंदौर-पुरी 13 से चलेगी

यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। वहीं इंदौर-पुरी-इंदौर का संचालन फिर से 13 जुलाई से होगा। ट्रेन (09413) अहमदाबाद-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 14 जुलाई से हर बुधवार अहमदाबाद स्टेशन से रात 9:05 बजे रवाना होकर अगले दिन (गुरुवार को) सुबह 8:30 बजे संत हिरदाराम नगर आएगी।
ट्रेन (09414) कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 17 जुलाई से हर शनिवार को कोलकाता स्टेशन से दोपहर में 1:10 बजे रवाना होकर अगले दिन (रविवार को) शाम के समय 7:05 बजे संत हिरदाराम नगर तीसरे दिन (सोमवार को) सुबह 7:15 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी। इधर, ट्रेन (09371) इंदौर-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल 13 जुलाई से और ट्रेन (09372) पुरी-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल 15 जुलाई से चलाई जाएगी। गाड़ी के चलने के दिन एवं शेड्यूल यथावत रहेगा।