Sun. Nov 24th, 2024

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आधी कीमत पर बेचेगा घर:मकान नहीं बिके तो पहले 25% छूट दी थी, अब बढ़ाकर 50% की, पैसा भी 13 साल की किस्तों में चुकाने की सुविधा, कई फ्लैट पॉश इलाकों में

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड अपने यहां बचे मकानों (स्वतंत्र आवास और फ्लैट्स) को 19 जुलाई से ऑनलाइन ओपन नीलामी के जरिए बेचेगा। कोरोनाकाल से पहले इनमें से अधिकांश मकानों को बोर्ड प्रशासन ने 25% तक की छूट पर बेचने का प्रयास किया था, पर सफलता नहीं मिली। बोर्ड प्रशासन ने अब इन्हें 50% तक की छूट पर देने का निर्णय किया है। खास बात यह है कि इन मकानों के लिए एकमुश्त पैसे न देकर 10 फीसदी रकम पर ही कब्जा मिल जाएगा। शेष 90 फीसदी रकम 13 साल की अवधि में किस्तों में अदा करनी होगी।

जयपुर के प्रताप नगर, इंदिरा गांधी नगर, कोटपूतली के अलावा भरतपुर, डूंगरपुर और अलवर के भिवाड़ी शहर में ये मकान हैं, जिन्हें ई-नीलामी के जरिए बेचा जाएगा। इन मकानों के लिए प्रत्येक सोमवार से बुधवार शाम 4 बजे तक बिड लगाई जा सकेगी। ये बिड ऑनलाइन ही 19 जुलाई से शुरू होगी, जिसके लिए आवेदक को पहले प्री-रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

10 लाख की कीमत का फ्लैट 6 लाख रुपए में

जयपुर के प्रताप नगर स्थित द्वारकापुरी अपार्टमेंट में 1111 फ्लैट इस बिड में बेचे जाएंगे। ये फ्लैट करीब 4-5 साल पहले आवंटियों को करीब 10 लाख रुपए में आवंटित किए गए थे। अब इन्हीं में से बचे फ्लैट्स को हाउसिंग बोर्ड 6 लाख रुपए की कीमत पर बेचने के लिए बिड शुरू कराएगा। साल 2006 में जब आवेदन मांगे गए थे, तब लोगों को इसकी अनुमानित लागत 2.85 लाख रुपए बताई थी, लेकिन प्रोजेक्ट लेट होने के कारण बाद में इन्हीं फ्लैट्स के हाउसिंग बोर्ड ने आवंटियों से 6 से लेकर 10 लाख रुपए तक लिए थे।

51 लाख के फ्लैट 38.54 लाख में मिलेंगे

जयपुर के मानसरोवर जैसी पॉश कॉलोनी में बने द्वारका अपार्टमेंट के 2 बीएचके फ्लैट्स, जिन्हे 2 साल पहले मूल आवंटियों को 51 लाख रुपए में दिया गया था, बचे हुए फ्लैट्स को अब 38.54 लाख रुपए में बेचा जाएगा। इसके अलावा जयपुर में प्रताप नगर में गोमती अपार्टमेंट में 77 फ्लैट्स और प्रताप अपार्टमेंट के एचआईजी और एलआईजी के फ्लैट्स हैं।

स्वतंत्र मकान भी

हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स के अलावा स्वतंत्र मकानों को भी बेचेगा। ये स्वतंत्र मकान 32 हैं, जो 50 फीसदी तक की छूट पर बेचे जाएंगे। इनमें भरतपुर की एस.टी.सी. योजना में उपलब्ध HIG के 2 मकान, डूंगरपुर के शिवाजी विस्तार नगर योजना में एमआईजी के 3 डुप्लेक्स, भिवाड़ी की अरावली विहार योजना में HIG के 11 आवास, जयपुर के कोटपूतली के रामकृष्णम योजना में ईडब्लूएस के 6, एलआईजी के 4, एमआईजी के 5 और एमआईजी बी का 1 मकान 50 प्रतिशत की छूट पर बेचा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed