Fri. Nov 15th, 2024

स्टाइलिश फीचर फोन:रियलमी के ब्रांड डीजो ने स्टार 300 और 500 फोन लॉन्च किए, दोनों के पावर ऑन/ऑफ की 10 हजार बार टेस्टिंग हुई

रियलमी के ब्रांड डीजो ने भारतीय बाजार में दो स्टाइलिश फीचर फोन लॉन्च किए हैं। इनके मॉडल नंबर स्टार 300 और स्टार 500 हैं। डीजो 300 की कीमत 1,299 रुपए है। इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। वहीं, डीजो 500 की कीमत 1,799 रुपए है। इसे ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। दोनों फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। फोन पर कंपनी सालभर की वारंटी भी दे रही है।

क्यों खास हैं ये फीचर फोन?

  • 10,000 बार पावर ऑन-ऑफ की टेस्टिंग की गई।
  • 5,000 बार चार्जिंग पोर्ट में प्लग इन/आउट किया गया।
  • 2,000 बार चार्जिंग पोर्ट स्टेबिलिटी टेस्ट किया गया।
  • -45 से 75 डिग्री सेल्सियस पर भी टेस्टिंग की गई।

डीजो स्टार 300 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 1.77-इंच की स्क्रीन और बैकलिट कीबैड दिया है। इसमें 2,550mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि ये 18 दिन का स्टैंडबाई बैकअप और 21 से ज्यादा घंटे का कॉलिंग बैकअप देती है। फोन में 32MB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है, जिसमें 1000 फोन नंबर्स और 200 मैसेज सेव किए जा सकते हैं। फोन में LED फ्लैश के साथ VGA कैमरा भी मिलेगा।
  • फोन में 64GB का माइक्रो SD कार्ड इन्स्टॉल कर सकते हैं। ये 8 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, गुजराती, तलुगु, पंजाबी, बंगाली और कन्नड़ शामिल हैं। फोन में FM रेडियो, MP3 प्लेयर, गेम्स और टॉर्च भी मिलेगी। इसमें कैलेंडर अलार्म, टास्क और कैलकुलेटर जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

डीजो स्टार 500 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन​​​​​​​

  • फोन में 2.8-इंच की स्क्रीन और बैकलिट कीबैड दिया है। इसमें 1,900mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि ये 13 दिन का स्टैंडबाई बैकअप और 17 से ज्यादा घंटे का कॉलिंग बैकअप देती है। फोन में 32MB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है, जिसमें 1000 फोन नंबर्स और 200 मैसेज सेव किए जा सकते हैं।
  • फोन में 64GB का माइक्रो SD कार्ड इन्स्टॉल कर सकते हैं। फोन में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। इसके लिए LED फ्लैश भी दिया है। ये 5 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, गुजराती और तलुगु शामिल हैं। फोन में FM रेडियो, MP3 प्लेयर, गेम्स और टॉर्च भी मिलेगी। इसमें कैलेंडर अलार्म, टास्क और कैलकुलेटर जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *