Mon. Apr 28th, 2025

कलेक्टर श्री सिंह ग्रामीण अंचल के भ्रमण पर पहुँचे

ग्वालियर |   वर्षा जल को सहेजने के लिये बनाए गए स्टॉप डैम, तालाब एवं अन्य जल संरचनाओं के किनारे अंकुर अभियान के तहत पौधे रोपे जाएं। साथ ही नई-पुरानी सभी जल संरचनाओं को मजबूती प्रदान करें, जिससे इनमें लम्बे समय तक पानी टिक सके। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद पंचायत घाटीगाँव के ग्राम पवा में स्टॉप डैम के निरीक्षण के दौरान दिए। पवा ग्राम में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बनाए गए दो स्टॉप डैम का उन्होंने जायजा लिया।
कलेक्टर श्री सिंह शुक्रवार को जनपद पंचायत घाटीगाँव के ग्राम पवा, बरई व पनिहार पहुँचे। इस दौरान उन्होंने जल संरचनाओं के निरीक्षण के साथ-साथ महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सहित अन्य योजनाओं के तहत निर्माणाधीन कार्यों को देखा। साथ ही लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिये सभी लोग मास्क अवश्य लगाएं और एक – दूसरे से समुचित दूरी बनाकर रहें।
भ्रमण के दौरान अपर जिला दण्डाधिकारी श्री रिंकेश वैश्य व जनपद पंचायत बरई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हंस सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।

संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र का भी किया निरीक्षण

ग्रामीण अंचल के भ्रमण से लौटने के बाद कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कांच मिल रोड़ पर स्थित स्वास्थ्य विभाग के संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मरीजों का इलाज किया जाए। साथ ही तीसरी लहर को ध्यान में रखकर एहतियात बतौर सभी इंतजाम अभी से सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा संजीवनी केन्द्र में जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त भण्डारण रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *