ग्वालियर।  मामूली लेनदेन को लेकर जीजा ने अपने साले पर ही जानलेवा हमला कर दिया। उधारी के रुपए मांगने पर सीने में चाकू घोंप दिया। जब साला वहीं गिर गया तो हमलावर जीजा भाग गया। भागते समय वह कहता गया कि जिंदा रहे तो ले जाना अपने रुपए। घटना एक दिन पहले माधवगंज के गुढ़ा इलाके की है। घायल को परिजन ने अस्पताल पहुंचाया है। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। माधवगंज पुलिस ने जीजा पर FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल वह फरार है।

घाटीगांव आरोन में रहने वाला भानू प्रताप रावत पुत्र हरिकिशन रावत अभी ग्वालियर शहर के माधवगंज में किराए पर रह कर पढ़ाई कर रहा है। वह PSC व रेलवे की तैयारी कर रहा है। कुछ समय पहले भानू ने अपने जीजा ललित मीना को करीब 20 हजार रुपए उधार दिए थे। अब काफी समय हो गया था और भानू रुपए मांग रहा था, लेकिन जीजा एक दो दिन कहकर टाल रहा था। एक दिन पहले की बात है रात 9 बजे भानू अपने मौसी के लड़के रवि के साथ गुढ़ा इलाके में जेक एंड जिल स्कूल के सामने खड़ा बातचीत कर रहा था। तभी भानू का जीजा ललित मीना वहां पर आया। इस पर भानू ने अपने उधार दिए गए रुपए वापस मांगे तो ललित विवाद करने पर उतर आया।

कुछ ही देर में मुंहबाद खूनखराबा पर उतर आया। साले की कोई बात जीजा को इतनी अखर गई कि उसने चाकू निकालकर उसके सीने में मार दिया। चाकू लगते ही भानू बेहोश होकर गिर पड़ा, जबकि हमलावर भाग गया। घायल भानू को रवि लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचा, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल की स्थिति को देखते हुए हमलावर जीजा पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में TI माधवगंज दीपसिंह सेंगर का कहना है कि साले और जीजा में लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें जीजा ने चाकू मार दिया। मामला दर्ज कर हमलावर जीजा की तलाश कर रहे हैं