भिंड शहर में एक सब्जी व्यापारी से अज्ञात बदमाशों ने लूट की कोशिश की। सूनसान सड़क पर व्यापारी को पहले रोकने चाहा, जब व्यापारी ने अपनी बाइक नहीं रोकी तो उन्होंने आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका। व्यापारी ने अपनी आंखों बंद कर ली। इसके बाद तेज रफ्तार बाइक को चलाते हुए मंडी जा पहुंचा है। यह घटना सब्जी मंडी से 200 मीटर दूरी की बताई जा रही है। पुलिस ने फरियादी सब्जी व्यापारी के आवेदन पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

सुभाष नगर निवासी मुईन उद्दीन पुत्र बाबू उद्दीन और उसका भाई अल्लाउद्दीन के साथ सुबह के समय सब्जी मंडी जा रहे थे। यह घटना सुबह साढ़े तीन बजे की है। जब यह दोनों भाई डीईओ ऑफिस के पास से होकर सब्जी मंडी की ओर जा रहे थे। इसी समय दो युवक मुंह पर नकाब चढ़ाकर सामने आए और उन्होंने पहले बाइक को रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार, दोनों व्यापारी भाई नहीं रोके। इसी समय बदमाशों ने बाइक चालक के ऊपर मिर्ची पाउडर की पॉलीथिन फेंकी। पॉलीथिन आता देख दोनों भाइयों ने आंखें बंद कर ली। इसके बाद वे सीधे मंडी जा पहुंचे। इसके बाद दोनों आरोपियों को परेड चौराहे की ओर लोगाें ने जाते देखा। इस बात की सूचना व्यापारी भाइयों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सब्जी व्यापारी भाइयों की शिकायत पर पड़ताल शुरू कर दी।

बदमाशों की तलाश शुरू

पुलिस ने आरोपियों की पड़ताल की है। यह दाेनों बदमाश परेड चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि व्यापारी भाइयों की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

व्यापारी अपने साथ लिए थे 20 हजार रुपए

सब्जी व्यापारी, दोनों भाई अपने साथ बीस हजार रुपए लेकर जा रहे थे। दोनों भाइयों पर मोबाइल भी थे, साथ ही बाइक थे। यदि यह व्यापारियों को रोकने में बदमाश सफल हो जाते तो शहर के बीचो बीच वारदात करने में सफल हो जाते। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की पड़ताल शुरू कर दी।