सरकारी नौकरी:GAIL ने मैनेजर समेत विभिन्न 220 पदों पर निकाली भर्ती, 5 अगस्त तक जारी रहेगी ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने मैनेजर समेत विभिन्न 220 पदों पर भर्ती निकाली है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 07 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.gailonline.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 05 अगस्त तक जारी रहेगी।
पदों की संख्या – 220
पद | संख्या |
मैनेजर | 17 |
सीनियर इंजीनियर | 115 |
सीनियर ऑफिसर | 69 |
ऑफिसर | 19 |
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग/ CA/ CMA (ICWA), B.Com, MBA की डिग्री होनी चाहिए। पदानुसार योग्यता की विभिन्न जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अधिकतम उम्र 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
जरूरी तारीखें-
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 07 जुलाई
- आवेदन की आखिरी तारीख- 05 अगस्त
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 50,000 रुपए से लेकर 2,00,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.gailonline.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।