19 दिन बाद लौटा मानसून:11 से 13 तक जमकर बरसेगा, पाली, सोजत, रायपुर में बरसात, आज भी कई जगह होने की संभावना

19 दिन से सुस्त पड़ा दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय हाे गया है। शुक्रवार काे दाेपहर तक गर्मी का असर रहा। शाम के बाद बादल छा गए तथा रायपुर, साेजत, साेजत राेड, निमाज सहित अासपास के क्षेत्र मंे बारिश का दाैर शुरू हाे गया, जाे देर रात तक रुक रुक कर जारी रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11,12 और 13 जुलाई को मानसून जमकर बरसेगा।
इनमें 10 जुलाई को बारां, कोटा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर व अजमेर संभाग और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और उदयपुर संभाग में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 42.7 डिग्री पाली जिले का
प्रदेश में पाली जिले का तापमान शुक्रवार काे सबसे अधिक रहा। जिले का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री रहा। वहीं रात का पारा भी 31.5 डिग्री रहा। हालांकि रात मंे बादलांे की अावाजाही लगी रही, लेकिन बारिश नहीं हुई।
आगे क्या : आगामी तीन दिन में तेज अंधड़ के साथ हो सकती है बारिश
माैसम विभाग के अनुसार 11 जुलाई को प्रदेश के बारां, कोटा, करौली, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा 12 जुलाई को जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बारां, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में पाली जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसी तरह, आगामी तीन दिन में प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। तेज अंधड़ भी चलेगा।