Fri. Nov 1st, 2024

गौलापार में 25 हजार से ज्यादा लोगों की परेशानी दो नए फीडर से होगी दूर

हल्द्वानी, गौलापार में 25 हजार से ज्यादा लोगों की परेशानी दूर करने के लिए ऊर्जा निगम ने दो नए फीडर लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है। उच्चाधिकारियों से बजट को मंजूरी मिलने पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

गौलापार को शहर का कृषि क्षेत्र कहा जाता है। यहां अधिकांश काश्तकार लोग रहते हैं। बड़ी आबादी होने के बावजूद यहां अभी तक ऊर्जा निगम द्वारा दो ही फीडर बनाए गए थे। ऐसे में संकट यह खड़ा होता था कि अगर किसी छोटे इलाके में बिजली का फॉल्ट आता था। तो सप्लाइ देने वाले पूरे फीडर को बंद करना पड़ता है।

तकनीकी खामी दूर करने तक एक बड़े इलाके में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गौलापार के लोग लंबे समय से नए फीडर की मांग कर रहे थे। ताकि संचार व्यवस्था का दायरा बढऩे के साथ कटौतियों से भी मुक्ति मिले। वहीं, अधिशासी अभियंता शहरी डीएस बिष्ट ने बताया कि दो नए फीडर लगाने में करीब 40 से 50 लाख का खर्चा आएगा। बजट आवंटन की मांग को लेकर प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेज दिया गया है।

नए ट्रांसफार्मर की भी जरूरत

गौलापार में कुछ इलाके ऐसे भी है जहां सालों पहले ट्रांसफार्मर लगे थे। उस समय आबादी कम होने की वजह से कम क्षमता से भी काम चल जाता था। लेकिन अब आबादी के साथ बिजली उपकरण भी बढ़ गए। ऐसे में कम क्षमता के ट्रांसफार्मर से लो-वोल्टेज की दिक्कत खड़ी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *