जोधपुर में 11 एमएम बारिश:एक अदद झमाझम बारिश का है इंतजार, ताकि मिल सके उमस भरी गर्मी से राहत

आसाढ़ माह आधा निकल जाने के बावजूद जोधपुर के लोगों को एक अदद झमाझम बारिश का इंतजार है। शहर के ऊपर बादलों ने डेरा अवश्य जमा रखा है, लेकिन छितराई हुई हल्की बारिश ने गर्मी से राहत नहीं दिला पा रही है। जोधपुर में कल रात मौसम विभाग ने 11.2 एमएम बारिश दर्ज की। वहीं कुछ क्षेत्र में नाममात्र की ही बारिश हुई। कम बारिश और बादलों के कारण उमस लोगों का पसीना निकाल रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
जोधपुर में इस बार अभी तक एक भी जोरदार बारिश देखने को नहीं मिली। हर साल प्री मानसून के दौरान भी अच्छी बारिश गर्मी से राहत प्रदान कर देती है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। जोधपुर में कल अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री दर्ज किया गया। यह जुलाई का सबसे गर्म दिन साबित हुआ। वहीं कल रात हुई हल्की बारिश के बावजूद न्यूनतम तापमान में विशेष गिरावट देखने को नहीं मिली। न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री कम होकर 28.1 डिग्री दर्ज किया गया। शहर के ऊपर छाए घने बादलों ने एक बार जोरदार बारिश की उम्मीद अवश्य जगाई, लेकिन रात को हुई छितराई बारिश गर्मी व उमस से निजात नहीं दिला पाई। इस गर्मी ने दिन के वक्त तो घरों में कूलरों को भी नाकाम कर दिया। बादलों की आवाजाही के साथ उमस ने परेशान किया।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून सक्रिय हो चुका है तथा इसके अलावा बदली दो परिस्थितियों की वजह से शहर में बारिश की संभावनाएं बन रही है। बादल सुबह से छाए हुए है और लोग बड़ी बेसब्री से इनके बरसने का इंतजार कर रहे है।
मौसम विभाग के अनुसार एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिमी राजस्थान से पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा होते हुए बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी तक फैली हुई है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे इलाके पर बना हुआ है। इस कारण पश्चिमी राजस्थान में बादल पहुंच चुके है। उम्मीद है कि अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।