Wed. Apr 30th, 2025

नई फिल्म के इंतजार में नहीं शुरू हुए सिनेमाघर:जोधपुर में सिनेमाघर जाकर फिल्म देखने के शौकीन लोगों को फिलहाल करना होगा इंतजार

कोरोना से बचाव को शुरू की गई सख्ती में छूट देते हुए सिनेमाघर खोलने की अनुमति तो जारी कर दी, लेकिन दुविधा में पड़े इनके संचालक अभी तक इन्हें शुरू नहीं कर पाए है। नई फिल्मों का अकाल पड़ा हुआ है। सिनेमा संचालक पचास फीसदी क्षमता के साथ पुरानी फिल्मे दिखाने के मूड में है नहीं। ऐसे में सिनेमाघर जाकर फिल्म देखने के शौकीन लोगों को फिलहाल इंतजार करना पड़ सकता है।

राज्य सरकार ने शनिवार से लॉक डाउन के नियमों में कुछ छूट प्रदान की थी। इसके तहत सिनेमाघरों को पचास फीसदी क्षमता के साथ खोलने की सशर्त अनुमति भी प्रदान की गई थी। सिनेमाघर जाने वाले दर्शक के कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगी होना अनिवार्य किया गया था। सिनेमाघर में प्रवेश करते समय वैक्सीन लगी होने का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है।

ऐसे में जोधपुर के सिनेप्रेमी आज उम्मीद लगाकर बैठे थे कि शहर के सिनेमाघर आज से शुरू हो जाएंगे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। कोहिनूर के संचालक जमील ने बताया कि फिलहाल हम लोग सिनेमा दिखाना शुरू करने की स्थिति में नहीं है। नई फिल्म रिलीज ही नहीं हो रही है। पुरानी फिल्म लगाते है तो दर्शक नहीं आते है। ऊपर से राज्य सरकार ने पहले से पचास फीसदी दर्शक संख्या की सीमा रेखा तय कर रखी है। उन्होंने कहा कि देखते है कि क्या हालात बनते है। नई फिल्म की रिलीज डेट भी अभी तक तय नहीं है।

वहीं आइनोक्स के देवेन्द्र का कहना है कि हम अभी तक सिनेमाघर शुरू करने की तैयारी में जुटे है। हमने अपनी कंपनी को इस बारे में बता दिया है। हम ऊपर से निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे है। उन्होंने भी स्वीकार किया कि अगले कुछ दिन में नई फिल्म की रिलीज तय नहीं है। फास्ट एंड फ्यूरस आने वाली है। हमें भी नई फिल्मों का इंतजार है ताकि उनके साथ शुरुआत करने से दर्शकों को बड़ी संख्या में आकर्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना से लोगों को बचाने के लिए दर्शकों के लिए वैक्सीन की एक डोज लगी होना अनिवार्य करना अच्छा फैसला है। इससे दर्शक कोरोना के भय को दरकिनार कर तनाव रहित होकर फिल्म देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *