छतरपुर में ट्रक ने बाइक पर जा रहे तीन लोगों को कुचला
नकारी के मुताबिक जमुनिया पुरवा थाना पीपट के 20 वर्षीय रवि पिता जीवन कुशवाह, 25 वर्षीय हरचरण पिता बंदी कुशवाह व अशोक पिता मोहन कुशवाह बाइक से रविवार रात किसी काम से जा रहे थे। जब वे दमौतीपुरा के तिगड्डा के पास पहुंचे तो ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। चूंकि घटना रात करीब 9 बजे की है। इसलिए काफी देर तक शव सड़क पर पड़े रहे। जब सड़क से लोग गुजरे तो पुलिस को सूचना दी।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि तब मृतकों की पहचान नहीं हुई। लेकिन बाद में उनके मोबाइल व उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त हुई और उनके स्वजनों को सूचना दी गई। शवों को बिजावर पीएम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद बाइक को कुचलने वाले ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है। हालांकि ड्रायवर भागने में सफल हो गया। पुलिस ड्रायवर को भी तलाश रही है।