परिवहन निगम कर्मी 14 से करेंगे कार्यबहिष्कार, राज्य निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ का मिला समर्थन
देहरादून। पांच माह के वेतन का भुगतान करने के बजाय आधा वेतन दिए जाने पर परिवहन निगम कर्मी आक्रोशित हैं। उन्होंने बुधवार को कार्यबहिष्कार का एलान किया है, जिसका राज्य निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने भी समर्थन किया है। हालांकि, महासंघ के पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से इस संबंध में वार्ता की बात कही है। जिसके बाद ही कार्यबहिष्कार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गोसाईं ने कहा कि परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में कर्मचारियों के पिछले पांच माह के वेतन का भुगतान करने के बजाय आधा वेतन काटने का निर्णय लिया गया, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। निगम कर्मी इसका कड़ा विरोध करते हैं। इसी के विरोध में कार्मिकों ने बुधवार 14 जुलाई को कार्यबहिष्कार का एलान किया है। कार्य बहिष्कार का समर्थन करते हुए महासंघ की रविवार को हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बताया कि वेतन बिना किसी कटौती के जारी किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से वार्ता की जाएगी। वार्ता में समाधान न होने की दशा में 20 जुलाई को परिवहन निगम के कार्मिकों के समर्थन में धरना दिया जाएगा। बैठक में बीएस रावत, अश्विनी त्यागी, टीएस बिष्ट, पूरण रावत, राम कुमार, अजय बेलबाल, विजय खाली, धर्मेंद्र चौधरी, मनमोहन चौधरी, अनुराग नौटियाल आदि उपस्थित र