यूटिलिटी:दिल्ली की फ्लाइट अब सप्ताह में तीन दिन

बीकानेर-दिल्ली के बीच फ्लाइट अब सप्ताह में तीन दिन कर दी गई है। यात्रीभार 40 से 45 प्रतिशत के आसपास रहने के कारण नियमित फ्लाइट काे सप्ताह में एक बार फिर से दाे की बजाय तीन दिन किया गया है।
नाल एयरपाेर्ट के डायरेक्टर याेगेश कुमार भाेजक ने बताया कि बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट 11 से 30 जुलाई के बीच बुधवार, शुक्रवार व रविवार काे भी उड़ान भरेगी। समय में काेई बदलाव नहीं किया गया है। फ्लाइट दिल्ली से दाेपहर 12 बजे रवाना हाेकर दाेपहर 1.30 बजे बीकानेर आएगी। दाेपहर 2 बजे बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना हाेकर साढ़े तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी।