Wed. Apr 30th, 2025

रेल सेवा:अब सवाईमाधोपुर तक ही चलेगी जयपुर-बयाना ट्रेन

गंगापुर सिटी स्टेशन और गंगापुर सिटी पैसेंजर रेलवे यार्ड में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चालू करने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09042 गाजीपुर सिटी से 18 जुलाई को रवाना होकर बांद्रा टर्मिनस को जाने वाली गाड़ी आगरा कैंट-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल से 19 जुलाई को रवाना होकर नई दिल्ली जाने वाली रेलगाड़ी वाया सवाईमाधोपुर-जयपुर- रेवाड़ी-नईदिल्ली परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09741 जयपुर बयाना तथा गाड़ी संख्या 09742 बयाना जयपुर आगामी 19 जुलाई से 22 जुलाई 2021 की अवधि में सवाई माधोपुर में शार्ट टर्मिनेट रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *