Fri. Nov 22nd, 2024

वेस्टइंडीज दूसरा टी-20 जीता:8 साल से ऑस्ट्रलिया के खिलाफ कोई टी-20 नहीं हारी विंडीज टीम, 5 मैच की सीरीज में 2-0 से आगे

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है। 5 टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने 56 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। जीत के साथ वेस्टइंडीज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजयी सफर जारी है।

दरअसल, वेस्टइंडीज 8 साल से ऑस्ट्रलिया के खिलाफ कोई टी-20 नहीं हारी है। पिछली बार 22 सितंबर 2012 को कोलंबो में खेले गए टी-20 में वेस्टइंडीज को हार मिली थी। तब से अब तक उसने ऑस्ट्रेलिया को लगातार 5 टी-20 में शिकस्त दी है।

हेड-टु-हेड
दोनों टीम के बीच अब तक कुल 13 टी-20 खेले गए, जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच जीते। विंडीज टीम ने अपने घर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 टी-20 में 4 बार शिकस्त दी। दोनों टीम के बीच यह 5वीं द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली जा रही है। अब तक 4 में से 2 वेस्टइंडीज और 1 ऑस्ट्रेलिया ने जीती है। एक सीरीज ड्रॉ रही है।

हेटमायर ने 36 बॉल पर 61 रन जड़े
सेंट लूसिया के ग्रॉस आइसलेट में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 196 रन बनाए थे। टीम के लिए शिमरॉन हेटमायर ने 36 बॉल पर 61 रन की पारी खेली, जबकि ड्वेन ब्रावो ने 34 बॉल पर 47 और आंद्रे रसेल ने 8 बॉल पर 24 रन की नाबाद पारी खेली।

वेस्टइंडीज ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया
जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 19.2 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सिर्फ मिचेल मार्श ही फिफ्टी लगा सके। उन्होंने 42 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। इनके अलावा 8 प्लेयर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वेस्टइंडीज ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें हेडेन वॉल्श ने 3 और शेल्डन कॉट्रेल ने 2 सफलता हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *