सिंधियाजी… ग्वालियर-चंबल ही नहीं, भोपाल को भी है नई फ्लाइट्स की दरकार
भोपाल। नागरिक उड्डयन मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश को आठ नई उड़ानों की सौगात दे दी, लेकिन भोपाल को एक भी नई उड़ान नहीं मिली है। राजधानी के हवाई यात्रियों को सिंधिया से कई उम्मीदें हैं। कोलकाता, लखनऊ, गोवा, रायपुर एवं जयपुर तक सीधी उड़ान की सबसे अधिक जरूरत है। उड़ानों की कम संख्या के कारण 135 करोड़ रुपये की लागत से बने एकीकृत टर्मिनल भवन का समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है।
भोपाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट का लोकार्पण जून 2011 में हुआ था। उस समय केवल पांच जोड़ी उड़ानें ही थीं। माना जा रहा था कि उड़ानों की संख्या कम से कम 20 जोड़ी तक हो जाएगी, लेकिन इस आंकड़े तक भोपाल कभी पहुंच ही नहीं पाया। लोकार्पण के 10 साल बाद भी यहां से उड़ानों की संख्या 15 जोड़ी से अधिक नहीं हो सकी। पिछले कारोना काल में कम किराये वाली एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने अपना बेस स्टेशन ही बंद कर दिया। नतीजा यह निकला कि उड़ानों की संख्या आधी रह गई। जेट एयरवेज बंद होने से भी भोपाल से एयर ट्रैफिक बढ़ने का बरसों पुराना सपना अधूरा रह गया।
एयरलाइन कंपनियों का फोकस दिल्ली, मुंबई पर ही
तीन साल पहले इंडिगो ने भोपाल को बेस स्टेशन बनाकर हवाई यात्रियों की उम्मीदें जगा दीं, लेकिन अन्य एयरलाइंस कंपनियों की तरह इस कंपनी का फोकस भी दिल्ली-मुंबई पर ही रहा। हालांकि कंपनी ने बंगलुरु एवं हैदराबाद उड़ान शुरू कर दक्षिण भारत का कनेक्शन जोड़ दिया, पर गोवा, लखनऊ, कोलकाता, रायपुर, जयपुर जैसे शहरों तक उड़ान का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। एयर इंडिया भी इसी राह पर है। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई को ही महत्व दिया है।
चार साल में ये उड़ानें शुरू होकर बंद हुईं
भोपाल से पिछले चार साल में एक दर्जन उड़ानें शुरू होकर बंद हो चुकी हैं। स्पाइसजेट ने दिल्ली, मुंबई के अलावा पहली बार भोपाल से अहमदाबाद, शिर्डी, सूरत, उदयपुर एवं चेन्न्ई उड़ान शुरू की। ये उड़ानें दो साल बाद ही बंद हो गईं। एयर इंडिया की जयपुर, रायपुर, पुणे, देहरादून, जबलपुर एवं ग्वालियर उड़ान बंद हो चुकी है। वेंचुरा एयर टैक्सी की रीजनल उड़ान भी बंद हो गईं। जेट एयरवेज ने पहली बार भोपाल को चंडीगढ़ से जोड़ा था। इंडिगो ने कोलकाता, लखनऊ उड़ान दो बार शुरू की। दोनों बार बंद कर दी गई।
इन शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी की दरकार
भोपाल से बड़ी संख्या में युवा छुटि्टयां बिताने गोवा जाते हैं। पर्यटन की दृष्टि से भी कई परिवार गोवा जाते हैं, लेकिन किसी भी एयरलाइंस कंपनी ने गोवा तक सीधी उड़ान कभी शुरू ही नहीं की। अहमदाबाद, शिर्डी, सूरत, उदयपुर, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, आगरा, पटना एवं तिरुवनंतपुरम उड़ान की भी सख्त जरूरत महसूस की जा रही है। रीजनल कनेक्टिविटी उड़ान के रूप में भोपाल का हवाई कनेक्शन इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा एवं सतना से जोड़ने की भी जरूरत महसूस की जा रही है।
कोरोना का असर कम, बंद उड़ानें शुरू होंगी
16 जुलाई से इंडिगो मुंबई तक अतिरिक्त उड़ान शुरू करेगा। आगरा एवं अहमदाबाद उड़ान एक अगस्त से प्रारंभ होगी। एयर इंडिया दिल्ली-भोपाल-पुणे उड़ान भी फिर से शुरू हो रही है लेकिन रायपुर-जयपुर उड़ान को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। फ्लायबिग की अहमदाबाद एवं रायपुर उड़ान अगले दो माह में प्रारंभ हो सकती है।
उड़ानें बढ़ेंगी, हमारे पास सभी सुविधाएं
भोपाल से उड़ानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ेगी। हम एयरलाइंस कंपनियों को सभी सुविधाएं दे रहे हैं। कोरोना काल की वजह से हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। बिगफ्लाय की उड़ानें भी शुरू होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट पर सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।
– केएल अग्रवाल, एयरपोर्ट डायरेक्टर
भोपाल की जरूरतें पूरी करें सिंधिया
नागरिक उड्डयन मंत्री बनते ही सिंधियाजी ने ग्वालियर-चंबल अंचल को नई उड़ानों की सौगात दी है। यह अच्छी बात है, लेकिन उन्हें भोपाल के हवाई यात्रियों की जरूरतों को भी पूरा करना चाहिए। गोवा, कोलकाता, लखनऊ, पटना-गुवाहाटी, चंडीगढ़, त्रिवेंद्रम, सूरत आदि को भोपाल से जोड़ने की जरूरत है। हम उनसे जल्द इस संबंध में मुलाकात कर मांग करेंगे।
– प्राची बलुआपुरी, टीम लीडर, सपोर्ट भोपाल फॉर एयर कनेक्टिविटी