हवाई सेवा बढ़ाने पर दुबे ने मोदी और सिंधिया का आभार जताया
भिंड।भारत सरकार के नव नियुक्त उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पदभार ग्रहण करने के पश्चात तुरंत ही एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं | श्री सिंधिया ने अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश के लिए स्पाइस जेट की 8 नई उड़ानों को मंजूरी प्रदान की है जिसका संचालन आगामी 16 जुलाई से प्रारंभ होगा। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय विमानन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया है |
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दुबे ने ग्वालियर चंबल संभाग को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का काम किया नई उड़ान सेवाओं से लोगों को यात्रा करने में कोई कठिनाई नहीं होगी जो यात्री हवाई सेवा करना चाहेंगे उन्हें यह सुविधाएं दी गई है ।
भाजपा नेता दुबे ने कहा कि जब कैलाश वासी माधवराव सिंधिया ने चंबल संभाग को विकास की दिशा में कार्य करने के लिए भारतीय रेल मंत्रालय के माध्यम से उन्होंने गुना इटावा रेलवे लाइन को आगे बढ़ाने का काम किया उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व वाली सरकार ने इस कार्य को आगे बढ़ाया और अब श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई सेवाएं शुरू कर विशेष शीश महल प्रारंभ की, भाजपा नेता दुबे ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार की करणी कथनी में कोई अंतर नहीं है जो कहा वही किया।
भाजपा नेता दुबे ने कहा कि चंबल संभाग में जो नई उड़ानें प्रारंभ की है जिसमें अहमदाबाद-ग्वालियर, मुम्बई-ग्वालियर , ग्वालियर -पुणे एवं जबलपुर, सूरत-जबलपुर
उक्त उड़ानों के प्रारंभ होने के बाद रास्ट्रीय छितिज पर तेजी से मध्यप्रदेश के नागरिकों का संपर्क बढ़ने के साथ पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिल सकेगा ।