Wed. Apr 30th, 2025

हेरिटेज:तालकटोरा के दिन फिरे, पानी साफ दिखा तो हेरिटेज बिल्डिंगों की भी मरम्मत

जयपुर लंबे अरसे से सिस्टम की बेरुखी की भेंट चढ़े ऐतिहासिक तालकटोरा के दिन फिर रहे हैं। स्मार्ट सिटी के बजट से आरटीडीसी ने यहां जो काम शुरू किया था, वह निखरकर सामने आने लगा है। वाटर बॉडी से गंदगी-मलबा और जलकुंभी को साफ कर दिया गया है।

साथ ही यहां आसपास हेरिटेज बिल्डिंग और छतरी के काम को भी टेक अप कर लिया गया है। स्थानीय निवासियों में इससे बेहद खुशी है कि काम पूरा होने के बाद यह जगह पर्यटन के रूप में उभरेगी। संबंधित अफसर इंजीनियरों के मुताबिक इस साल काम पूरा होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *