Fri. Nov 1st, 2024

इंदौर में दो तरह का मानसून:एक हिस्से में 1 इंच तो दूसरे हिस्सें में आधा इंच बारिश

रविवार-सोमवार दरम्यानी रात को शहर में दो तरह का मानसून बरसा। रीगल से बायपास तक के हिस्से में लगभग एक घंटे तक मूसलधार बारिश हुई। यह आंकड़ों में 25 मिमी यानी 1 इंच रिकाॅर्ड हुई। वहीं एयरपोर्ट से लेकर राजबाड़ा, राजेंद्र नगर तक के हिस्से में इसी अवधि में आधा इंच 12.8 मिमी पानी बरसा। पूर्वी इंदौर में जहां 6 इंच पानी गिर चुका है।

वहीं पश्चिमी हिस्से में 3.8 इंच बारिश रिकाॅर्ड हुई है। जुलाई में 10 इंच तक पानी बरसना चाहिए। इस हिसाब से अभी 6 इंच बारिश की और जरूरत है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में जिस तरह से सिस्टम बन रहे हैं उससे अनुमान है कि जुलाई के बचे हुए दिनों आंकड़ा 6 से 8 इंच तक पहुंच जाएगा। शहर के पूर्वी हिस्से मे पांंच साल से पश्चिमी क्षेत्र के मुकाबले ज्यादा बारिश हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *