Sat. Nov 23rd, 2024

हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 से:भगत की कोठी से शाम 4 बजे होगी रवाना,तीसरे दिन 4 बजे तिरूच्चिराप्पल्लि पहुंचेगी

कोरोना संक्रमण कंट्रोल में होने के बाद बाद ट्रेन भी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। साउथ की ओर के यात्रीभार बढ़ने के बाद चेन्नई की ओर जाने वाली हमसफर ट्रेन भी अब हर बुधवार फिर से चलने लगेगी।

भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से शुरु होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 04815/04816, भगत की काेठी-तिरूच्चिराप्पल्लि हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल न शाम 4:10 बजे रवाना होकर रात 9:.30 बजे जयपुर होते हुए तीसरे दिन 4:00 बजे तिरूच्चिराप्पल्लि पहुंचेगी।

यह रहेगा रुट

यह ट्रेन जोधपुर की भगत की कोठी से रवाना होकर जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, गुना, अशोक नगर, बीना, भोपाल, इटावा, नागपुर, बल्लारशाह जंक्शन, वरंगल जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, नेल्लूर, गुडुर जंक्शन, सुल्लूरूपेटा, चेन्नई एगमोर, तांबरम, चैंगलपट्टू जंक्शन, विलुपुरम जंक्शन, अरियलूर होते हुए तिरुचिरापल्ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *