कटारे फार्म हाउस में झाड़ियों में महिला का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी
ग्वालियर। कटारे फार्म हाउस में झाड़ियों में मंगलवार की रात को एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में ले लिया। स्पाट देखकर साफ था कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है। पुलिस ने फारेंसिंक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव को भी मौके बुला लिया। प्रारंभिक जांच में साफ हुआ कि लाश दो-तीन पुरानी है। शव को जलाया नहीं गया है। सनर्बन के कारण शरीर काला पड़ गया है। जिसके कारण मृतिका के शरीर पर जले जैसे निशान नजर आ रहे हैं। पुलिस को मौके पर पानी की बोतल, कपड़े व चप्पले रखीं मिलीं हैं। पुलिस को आशंका है महिला जिले की बाहर की है। गोला का थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। महिला के शव को पहचान के लिए डेड हाउस में रखवा दिया है। कटारे फार्म हाउस के आसपास के लोग दोपहर से ही सड़ांध से परेशान थे। कुछ लोगों के शाम को घूमने के लिए जाने पर पता चला कि एक महिला का शव अधजला पड़ा है। महिला के शव में से बदबू आ रही है। झाड़ियों में महिला का अधजला शव पडे होने की सूचना पर गोला का मंदिर थाना प्रभारी विनय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सड़ांध से वहां खड़ा होना मुश्किल हो रहा था। शव का पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया। 30 वर्षीय महिला का चेहरा विकृत हो जाने के कारण पहचान नहीं हुई।पुलिस को शव के पास पानी की आधी से ज्यादा भरी बोतल, तय किए सलवार सूट व दुप्टटा व चप्पले रखी मिली हैं। इसलिए पुलिस को आशंका है कि महिला बाहर की है। कोई यहां लाया है और उसकी गला घोटकर हत्या कर भाग गया है। पुलिस कपड़ों से महिला के शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है। महिला के शव मिलने की सूचना शहर व देहात के थानों के साथ आसपास के जिलों को भेज दी है। टीआइ विनय शर्मा ने बताया कि महिला मौत का कारण पीएम रिपोर्ट से पता चल सकेगा। हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।