पिछले 24 घंटों में शहर में 28 मिमी बारिश पिछले साल से 278 मिमी अब भी कम

पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 58 मिमी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश खंडवा तहसील में 28 मिमी हुई। जबकि सबसे कम 2 मिमी पुनासा में दर्ज की गई। मंगलवार को खंडवा व आसपास के क्षेत्रों में कहीं बारिश तो कहीं धूप-छांव जैसे हालात थे। रात को 28 मिमी बारिश हुई।
इसके अलावा रिमझिम का दौर चलता रहा। इस बीच उमस ने लोगों को काफी परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से अब तक 842.4 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल इस अवधि में 1427 मिमी बारिश हो चुकी थी। बुधवार को भी बारिश होने की संभावना है।
