Thu. May 1st, 2025

रेलवे ने किया नया शेड्युल जारी:गाजीपुर सिटी-बांद्रा 18 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी; कुछ स्टेशनों पर आने-जाने का समय बदला

मंडल से होकर चलने वाली गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 18 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इसकी वजह कोटा मंडल के गंगापुर सिटी स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम होना है। मंगलवार को रेलवे ने बदल मार्ग का शेड्युल जारी कर दिया है।

इसके मुताबिक 18 जुलाई को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 09042 गाजीपुर सिटी–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस आगरा कैंट-इदगाह- बयाना-सवाई माधोपुर के स्थान पर वाया आगरा कैंट-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर होकर चलेगी। इसी प्रकार मंडल के डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस के कुछ स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

1 अगस्त से प्रयागराज से चलने वाली 04116 प्रयागराज- डॉ. आंबेडकर नगर छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर भी रुकेगी। इसी प्रकार 1 अगस्त से डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली 04115 डॉ. आंबेडकर नगर -प्रयागराज ट्रेन खरगापुर, छतरपुर भी रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *