अगले सप्ताह से पटरी पर दाैड़ सकती है वेरावल और शांति एक्सप्रेस, इंदौर से 23 ट्रेनें शुरू, लेकिन गुजरात के लिए एक भी ट्रेन नहीं

अनलॉक के बाद इंदौर से 23 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन गुजरात जाने वालाें की परेशानी कम नहीं हुई है। इसका कारण इस रूट की ट्रेनों का बंद होना है। लॉकडाउन के पहले इंदौर से दौड़ने वाली इंदौर-गांधीनगर, इंदौर-गांधीधाम, इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में गुजरात जाने वाले यात्रियों के रेलवे अगले सप्ताह तक राहत दे सकता है।
रेलवे वेरावल और शांति एक्सप्रेस को 20 जुलाई या उसके बाद पटरी पर लाने की तैयारी में है। गुजरात रूट के लिए लगातार ट्रेनों को चलाने की मांग उठती रही है। पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार मंडल ने ट्रेनें शुरू करने को लेकर प्रस्ताव भेजा हुआ है। बोर्ड की अनुमति मिलते ही ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। हमारी तैयारियां पूरी है।
इंदौर-कोटा ट्रेन 12 जुलाई से शुरू हुई, प्रयागराज एक्सप्रेस भी अब नियमित
इंदौर-कोटा-इंदौर (02299-02300) ट्रेन का संचालन रेलवे ने 12 जुलाई से शुरू कर दिया है। कोरोना कर्फ्यू के कारण रेलवे ने ट्रेन का संचालन निरस्त किया हुआ था। वहीं, 12 जुलाई से ही रेलवे ने महू-इंदौर-प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन भी नियमित कर दिया है। अब ट्रेन सातों दिन चल रही है।