Sat. Nov 23rd, 2024

उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज:मंगलवार देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश, उदयपुर के बाशिंदों को मिली गर्मी से राहत; 6 डिग्री तक गिरा तापमान

लेकसिटी उदयपुर में लंबे इंतजार के बाद मंगलवार देर इंद्रदेव मेहरबान हुए। मंगलवार रात अचानक शहर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। जो कुछ ही देर में तेज बारिश में तब्दील हो गए। देर रात शुरू हुई बारिश ने जहां शहरवासियों को तेज गर्मी और उमस से राहत दी। वहीं उदयपुर के मौसम को खुशनुमा कर दिया। जिसके बाद उदयपुर का तापमान 6 डिग्री गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

 

उदयपुर में गिरती राहत की बूंदे।
उदयपुर में गिरती राहत की बूंदे।

उदयपुर में मानसून को पहुंचे 2 सप्ताह से ज्यादा का वक्त बीत गया है। लेकिन इस बार उदयपुर में औसत से भी कम बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में मंगलवार रात हुई बारिश अब देखना होगा शहरवासियों के साथ जलदाय विभाग की उम्मीदों को कितना पूरा कर पाती है। बता दे कि देर रात हुई बारिश के बाद जहां उदयपुर के बाशिंदों को गर्मी से राहत मिली। वहीं शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। जिससे उदयपुर के बाशिंदों को परेशान होना पड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *