कहीं बरस रहीं तो कहीं तरसा रहीं…प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ा, शहर में गुजरात-राजस्थान का सिस्टम बरसाएगा पानी

आषाढ़ की घटाएं शहर में अपना अलग रंग दिखा रही हैं। कहीं बरस रहीं तो कहीं तरसा रही हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही रहा। दोपहर में निपानिया, बंगाली चौराहा तरफ तेज बारिश हुई तो शाम 5 बजे अन्नपूर्णा, महूनाका, केसरबाग क्षेत्र में कुछ देर के लिए बादल बरसे। बाकी शहर में सूखा ही रहा। हालांकि में प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ रहा है, लेकिन गुजरात और राजस्थान का सक्रिय सिस्टम अगले तीन-चार दिन इंदौर-उज्जैन संभाग में पानी बरसाएगा। शहर में अभी रिकॉर्ड के मुताबिक 3.89 इंच बारिश हुई।

पिछले साल से आधा पानी, दो दिन बारिश से खेती को फायदा
इंदौर जिले में अब तक 6.28 इंच पानी गिरा है। पिछले साल 12.06 इंच के मुकाबले यह आधा ही है। कृषि विभाग के उप संचालक एसएस राजपूत के मुताबिक जून में बोवनी शुरू के बाद बारिश का लंबा गैप हो गया था, लेकिन दो दिन की बारिश से फसलों को काफी राहत मिली है।
- इंदौर तहसील 3.89
- महू 3.85
- सांवेर 5.39
- देपालपुर 8.46
- गौतमपुरा 9.80
- (आकड़े इंच में)