पानीपत में सुहावना मौसम:बारिश के बाद आसमान में बादलों का डेरा, चुभती गर्मी से राहत, आज भी बूंदाबांदी के आसार
हरियाणा में दस्तक देने के बाद मानसून को पानीपत पहुंचने में एक महीना लग गया। मंगलवार को दिनभर बादल छाने के साथ कुछ देर के लिए तेज और करीब 5 घंटे बूंदाबांदी हुई। बुधवार सुबह को भी आसमान में बादलों का डेरा रहा। जिस कारण तापमान स्थिर बना रहा। बुधवार को भी अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवाओं की अधिकतम रफ्तार 13 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। मौसम विभाग ने आज भी बूंदाबांदी के आसार बताए हैं। 19 से अच्छी बारिश की उम्मीद है।
पानीपत में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है। हालांकि प्रदेश में 13 जून को ही मानसून ने दस्तक दे दी थी, लेकिन राजस्थान के ऊपर बने एंटी साइक्लाेन के कारण मानसूनी हवाएं उत्तर-प्रदेश और उत्तराखंड की तरफ मुड़ गईं। जिस कारण पानीपत तक मानसून को पहुंचने में एक महीना लग गया।
मंगलवार सुबह से आसमान में काले बादल छाने के बाद रिमझिम बारिश हुई। जिस कारण तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। जोकि बुधवार तक भी बनी रही। बुधवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी दिनभर बादल छाने और बूंदाबांी के आसार बन रहे हैं।
19 से अच्छी बारिश के आसार
मंगलवार को पानीपत के मतलौडा में सबसे अधिक 46 MM बारिश दर्ज की गई। सुबह काले बादल छाने के बाद पूर्वी-दक्षिणी हवाएं चलने के कारण बादल पश्चिम और उत्तर की तरफ बढ़ गए। जिस कारण शहर में कम बारिश हुई। हरियाणा कृषि विज्ञान मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई तक बूंदाबांदी और 19 जुलाई से अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।