रेल सेवा:मुंबई राजधानी, पंजाब मेल, अमृतसर और एलटीटी एक्सप्रेस 16 से 19 तक रद्द रहेंगी

जलगांव-भादली के बीच तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है। इसके चलते उत्तर मध्य रेलवे ने 8 जोड़ी ट्रेनों को 16 से 19 जुलाई के बीच दो दिन के लिए रद्द किया है। इनमें 4 जोड़ी ट्रेनें ग्वालियर से गुजरती हैं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा के अनुसार मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, पंजाब मेल, एलटीटी एक्सप्रेस, पंजाब मेल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया।
