शाम 5 बजे गंगासागर कॉलोनी व बरबड़ में बारिश तो अलकापुरी चौराहा सूखा, 7 बजे शहर तरबतर, जिला सामान्य बारिश से पौने तीन इंच पीछे

जिले में मंगलवार को मौसम का दोहरा मिजाज देखने को मिला। शाम 5 बजे खंड वर्षा हुई, यानी गंगासागर, बरबड़ क्षेत्र में तेज बारिश हो रही थी वहीं अलकापुरी चौराहा सूखा था। शाम 5 बजे अलकापुरी में बारिश हो रही थी सैलाना बस स्टैंड सूखा था। शाम 7 बजे तेज बारिश हुई ।
जिले में 24 घंटे में 1.2 मिमी बारिश हुई है। आलोट में 10 मिमी बारिश दर्ज की। जिले में करीब आठ इंच (196.3 मिमी) बारिश दर्ज की गई है। जोकि पिछले साल से तीन इंच (79.9 मिमी) कम है। पिछले साल अब तक 11 इंच (276.2 मिमी) बारिश हो गई थी।
जिले में सबसे ज्यादा जावरा में साढ़े ग्यारह इंच (288.0 मिमी) बारिश दर्ज की गई। रावटी में पौने ग्यारह इंच (268.8 मिमी) बारिश हुई है। सबसे कम बाजना में सवा तीन इंच (80 मिमी) बारिश ही हुई है। फोटो-राकेश पोरवाल