Mon. Nov 25th, 2024

कैरेबियन प्रीमियर लीग 26 अगस्त से होगी शुरू, आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से में वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे. बीसीसीआई के अनुरोध को मानते हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग के आयोजकों ने लीग को जल्दी शुरू करने का फैसला किया है. कैरेबियन प्रीमियर लीग अब 26 अगस्त से शुरू होगी. इससे पहले सीपीएल और आईपीएल की तारीखों में टकराव हो रहा था.

सीपीएल के आयोजकों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ समझौता किया है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसका टकराव आईपीएल से ना हो. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले तय कार्यक्रम के अनुसार सेंट किट्स एंड नेविस में होंगे.

आईपीएल 2021 का सीजन कोरोना वायरस के कारण बीच में ही स्थगित हो गया था. बीसीसीआई ने शेष 31 मुकाबलों को टी20 विश्व कप से पहले सितंबर-अक्टूबर में यूएई में कराने का फैसला लिया था. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आईपीएल में विंडीज के सभी बड़े खिलाड़ी उपलब्ध रह सकें, बीसीसीआई ने क्रिकेट विंडीज से सीपीएल के कार्यक्रम में बदलाव की अपील की थी.

26 अगस्त से होगा टूर्नामेंट का आगाज

सीपीएल को पहले 28 अगस्त से 19 सितंबर तक होना था लेकिन इसका आयोजन अब 26 अगस्त से होगा जिसका फाइनल मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा. आईपीएल के इसके तीन या चार दिन बाद शुरू होने की उम्मीद है.

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को आईपीएल बायो बबल में सीधे एंट्री मिल जाएगी. आईपीएल में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, पोलार्ड, रसेल, ब्रावो, हेटमायर और पुरन जैसे बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.

अगर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से में नहीं खेलते हुए तो आईपीएल की लोकप्रियता को तगड़ा झटका लग सकता था. आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे हिस्से में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के खेलने पर सवालिया निशान लगा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *