प्राइवेट बस ऑपरेटर्स लामबंद:टैक्स माफ नहीं किया ताे बस ऑपरेटर्स 22 काे RTO काे सौंपेंगे बसाें की चाबी
रकार की ओर से बसाें के टैक्स माफ नहीं करने पर प्राइवेट बस ऑपरेटर्स लामबंद हाे गए हैं। काेराेना की वजह से बसाें में यात्री नहीं हाेने से बस ऑपरेटर्स एक साल के टैक्स माफ करने की मांग कर रहे हैं। एक साल का टैक्स माफ नहीं करने पर बस ऑपरेटर्स 22 जुलाई काे आरटीओ आफिस में आरटीओ काे बसाें की चाबी साैपेंगे। यह निर्णय बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन की बुधवार काे हुई बैठक में लिया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि काेराेना में बसाें का खर्चा 45 प्रति किमी आ रहा है, जबकि आय 15 रुपए प्रति किमी ही निकल रही है। प्रदेश में पंजीयन 30 हजार बसाें में से यात्री नहीं मिलने से मात्र 2 हजार बसाें का संचालन हाे रहा है। बसें नहीं चलने पर माेटर व्हीकल एक्ट में टैक्स नहीं लेने का प्रावधान है, लेकिन सरकार फिर भी टैक्स ले रही है।